सक्ती। CG NEWS : जिले में दलित युवक को बीच चौराहे पर नग्न कर पिटाई करने के मामले में छह आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि युवक अपनी नाबालिग प्रेमिका से मिलने से गया था। इस दौरान परिजन और ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया। मालखरौदा थाना क्षेत्र में दलित युवक को बीच चौराहे पर नग्न कर मारपीट करने वाले छह आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले में एक आरोपी अभी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि युवक अपनी नाबालिग प्रेमिका से मिलने गया था, जहां नाबालिग युवती के परिजनों और ग्रामीणों ने युवक को देख लिया। इसके बाद युवक की बेरहमी से पिटाई की गई। इसके अलावा युवक को निर्वस्त्र कर बुरी तरीके से जलील भी किया गया।
सक्ती एसडीओपी मनीष कुंवर ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही त्वरित कार्रवाई की गई है। मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक आरोपी अभी भी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की गंभीर धाराओं सहित एससी एसटी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।