बिलासपुर। CG: मल्हार चौकी क्षेत्र के ग्राम अकोला में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में डेढ़ साल के मासूम अंकित मैत्री की तालाब में डूबने से मौत हो गई। घटना उस वक्त हुई जब अंकित अन्य बच्चों के साथ घर के बाहर खेलते हुए करीब 100 मीटर दूर स्थित बदहा तालाब की सीढ़ियों तक पहुंच गया।
खेलते-खेलते अचानक उसका पैर फिसला और वह तालाब में गिरकर डूब गया। आसपास मौजूद बच्चों ने शोर मचाया, जिससे पास में ही गाय चरा रहे एक चरवाहे ने तत्काल तालाब में कूदकर बच्चे को बाहर निकाला और परिजनों को सूचना दी। अर्जुन कुमार मैत्री व उनकी पत्नी, जो उस समय घर पर नहीं थे, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और बच्चे को मस्तूरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मासूम की मौत से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है, और परिवार गहरे सदमे में है। फिलहाल मल्हार पुलिस घटनास्थल का निरीक्षण कर रही है और सभी पहलुओं की जांच में जुटी है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि दुर्घटना किन परिस्थितियों में हुई। यह घटना एक बार फिर बच्चों की सुरक्षा और सतत निगरानी की गंभीर आवश्यकता की ओर ध्यान आकर्षित करती है.