बिलासपुर। CG: कोटा थाना क्षेत्र के पटैता मेन रोड पर बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में ग्राम दवनपुर निवासी दुर्गा प्रसाद मरावी की मौत हो गई। वह इन दिनों अपने ससुराल ग्राम नेवसा में रह रहा था और सुबह मोटरसाइकिल क्रमांक CG10 AY-9044 से गोबरीपाठ के लिए निकला था। लगभग 11 बजे ग्रामीणों ने पटैता में एक व्यक्ति को गंभीर रूप से घायल हालत में सड़क किनारे पड़े देखा और तुरंत इसकी सूचना उसके ससुर मेलाराम नेताम को दी।
मौके पर पहुंचे परिजनों और ग्रामीणों ने देखा कि दुर्गा प्रसाद के सिर में गहरी चोटें थीं और पास में ही उसकी क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल पड़ी थी। चश्मदीदों के अनुसार, यह हादसा सेंट जेवियर्स स्कूल कोटा की तेज रफ्तार व लापरवाही से चल रही बस क्रमांक CG-13 Q-0626 की टक्कर से हुआ। घटनास्थल से बस के पीले रंग का टूटा हुआ पेंट का टुकड़ा भी बरामद हुआ है।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दुर्गा प्रसाद ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामला गंभीरता से लेते हुए बस चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 106(1)-BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच प्रारंभ कर दी है। हादसे ने एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाह वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की आवश्यकता को उजागर किया है।