IPL 2025 DC vs MI Live : आईपीएल 2025 में आज मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है, इस मैच में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 206 रनों का लक्ष्य दिया है.
MI के लिए तिलक वर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया. तिलक ने 33 गेंदों में 59 रन बनाए. उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के लगाए. सूर्यकुमार यादव 40 रन बनाकर आउट हुए. रिकल्टन ने 41 रनों का योगदान दिया. नमन धीर 38 रन बनाकर नाबाद रहे.
दिल्ली के लिए कुलदीप यादव और विप्राज निगम ने 2-2 विकेट लिए. मुकेश कुमार ने 1 विकेट लिया.