14 अप्रैल, गरियाबंद ।
भारत रत्न, संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 134 वीं जयंती के अवसर पर गरियाबंद जिले में भव्य श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गरियाबंद विधायक श्री रोहित साहू ने वीर सुरेंद्र साय महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेकर बाबा साहब को नमन किया और उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं अंबेडकर समाज के सभी प्रबुद्जन , शिक्षकों, छात्र-छात्राओं और गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया। आयोजन स्थल पर “समानता, भाईचारा और न्याय” के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से संगोष्ठियों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और विचार गोष्ठियों का भी आयोजन किया गया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में विधायक श्री रोहित साहू ने कहा:
“डॉ. बाबा साहब अंबेडकर न केवल भारतीय संविधान के निर्माता थे, बल्कि वे सामाजिक क्रांति के अग्रदूत भी थे। उनका जीवन संघर्षों से भरा हुआ था, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी। उन्होंने शिक्षा को हथियार बनाया और समाज में व्याप्त असमानताओं को चुनौती दी। उनके विचार आज भी हमें समानता, स्वतंत्रता और न्याय के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं।”
विधायक साहू ने आगे कहा,
“बाबा साहब अंबेडकर का संपूर्ण जीवन वंचितों, शोषितों और समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के उत्थान को समर्पित रहा। उन्होंने यह सिद्ध किया कि अगर संकल्प मजबूत हो, तो कोई भी व्यक्ति अपनी मेहनत से इतिहास रच सकता है। आज जब हम उनकी जयंती मना रहे हैं, तो यह सिर्फ श्रद्धांजलि का अवसर नहीं है, बल्कि उनके आदर्शों को आत्मसात करने का भी संकल्प लेने का दिन है।”
उन्होंने वर्तमान केंद्र सरकार की भूमिका की सराहना करते हुए कहा,
“भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने डॉ. अंबेडकर जी को भारत रत्न देकर उनके योगदान को यथोचित सम्मान दिया है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आज देश सामाजिक समरसता और सबका साथ, सबका विकास के सिद्धांत पर आगे बढ़ रहा है। आजादी के इतने वर्षों बाद भी अगर समाज में कोई वर्ग पीछे रह गया है, तो उसके लिए विशेष योजनाएं लागू की जा रही हैं। यह बाबा साहब के सपनों का भारत बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम है।”
विधायक साहू ने युवाओं से भी अपील की कि वे बाबा साहब के बताए रास्ते पर चलें और शिक्षा, समानता तथा न्याय को अपना मूल मंत्र बनाएं। उन्होंने कहा कि “शिक्षा ही वह माध्यम है, जिससे कोई भी व्यक्ति अपनी स्थिति बदल सकता है। बाबा साहब ने हमेशा कहा कि शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो। यही मंत्र आज भी प्रासंगिक है।”
इस अवसर पर ये रहे उपस्थित- जिला अध्यक्ष अनिल चंद्रकार मंडल अध्यक्ष सुमित पारख ज़िलापंचायत अध्यक्ष गौरीशंकर कश्यप जिलापंचायत उपाध्यक्ष लालिमा ठाकुर नपा अध्यक्ष रिखीराम यादव नपा उपाध्यक्ष आसिफ़ मेमन सभापति सुरेंद्र सोंटेके सूरज सिन्हा रेणुका साहू पुष्पा साहू निरंजन प्रधान एंव अन्य कार्यक्रता सामाज के प्रबुधजन शामिल हुए