जांजगीर-चांपा. भरत सिंह चौहान की रिपोर्ट। CG: जिले ने बाबा भीमराव अंबेडकर जन्मजयंती के अवसर पर चांपा शहर में भव्य रैली का आयोजन किया गया, जहां रैली में हजारों लोगों ने भाग लिया और बाबा भीमराव अंबेडकर की शिक्षाओं को अपनाने का संकल्प लिया। रैली का आयोजन चांपा नगर पालिका के मिनी माता वार्ड नंबर 16 के घटोली चौक से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरा और लोगों ने बाबा की जयकारों के साथ उनका स्वागत किया।
साथ ही साथ लोगों ने बाबा की तस्वीरें और बैनर लेकर रैली में भाग लिया और उनके संदेश को फैलाने का प्रयास किया। रैली के दौरान वार्ड नंबर 16 के पार्षद दुर्गा प्रसाद कुर्रे ने बाबा की शिक्षाओं पर चर्चा की और उनके आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया।