बिलासपुर। CG NEWS : जिले के दयालबंद नारियल कोठी की एक 21 वर्षीय एमए सेकंड ईयर की छात्रा अन्नू गंधर्व को उस समय बड़ी हैरानी हुई जब उसके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से कॉल आया और खुद को पामगढ़ थाने का पुलिसकर्मी बताते हुए व्यक्ति ने कहा कि उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज है और नाम हटाने के लिए 30 हजार रुपए देने होंगे। यह कॉल 11 अप्रैल की सुबह 7:13 बजे आया था, जिसमें कॉल करने वाले ने खुद को एसआई के नीचे पदस्थ पुलिसकर्मी “राहुल यादव” बताया और पैसे की मांग की। अन्नू ने बताया कि जब उसने पैसे देने में असमर्थता जताई तो आरोपी ने 15 हजार रुपए देने की बात कही और उसकी बड़ी मां के मोबाइल नंबर पर भी पैसे के लिए कॉल किया। इससे पहले, अन्नू ने 10 अप्रैल को पामगढ़ थाने में अपनी नानी से जुड़ी एक घरेलू विवाद की शिकायत की थी, जिसके चलते उसे फर्जी एफआईआर के नाम पर डराने की कोशिश की गई। अन्नू ने कॉल की रिकॉर्डिंग अपने परिचित को भेजी, जिससे जांच में पता चला कि पामगढ़ थाने में “राहुल यादव” नाम का कोई पुलिसकर्मी है ही नहीं। कोतवाली पुलिस ने अन्नू की शिकायत पर अज्ञात मोबाइल धारक के खिलाफ बीएनएस की धारा 308, 3, 318, 4, 62 के तहत केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।