CG News : कोटा क्षेत्र के ग्राम भनवारटंक मरहीमाता दर्शनीय स्थल में अवैध रूप से महुआ शराब बेचने वालों पर बेलगहना पुलिस ने सादी वर्दी में पहुंचकर बड़ी कार्रवाई की है। ‘नशा के विरुद्ध चेतना और प्रहार’ अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजनेश सिंह के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई में पुलिस टीम ने दर्शनार्थियों के भेष में पहुंचकर आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपियों में रामचरण मरकाम और बृजेश यादव वर शामिल हैं, जिनके पास से कुल 350 लीटर कच्ची महुआ शराब और कुल 770 रुपये की बिक्री राशि बरामद की गई। जप्त शराब और नकदी की कुल कीमत 70,770 रुपये आंकी गई है। कार्रवाई के दौरान रामचरण के पास से 210 लीटर और बृजेश के पास से 140 लीटर शराब जब्त की गई। दोनों आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धारा के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया है।