अम्बागढ़। CG NEWS : सोमवार सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक 400 केवी रायपुर-भद्रावती लाइन के हाईटेंशन टावर पर चढ़ गया। यह घटना जैसे ही सामने आई, ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जुट गई।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तुरंत जिला व स्थानीय प्रशासन, पुलिस बल और पॉवर ग्रिड की ब्रम्हपुरी (महाराष्ट्र) एवं दुर्ग जिले की टीम को मौके पर बुलाया गया। कई घंटों की मशक्कत और सूझबूझ से प्रशासनिक टीम ने युवक को सुरक्षित नीचे उतार लिया।
इस पूरे अभियान के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। पॉवर ग्रिड की ओर से ब्रम्हपुरी यूनिट से इंजीनियर फिलिप जोसेफ ने टीम का नेतृत्व किया, वहीं तहसीलदार अनुरिमा टोप्पो स्वयं मौके पर मौजूद रहीं और पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन की निगरानी करती रहीं।
तहसीलदार अनुरिमा टोप्पो ने मीडिया से बात करते हुए बताया, “युवक मानसिक रूप से अस्वस्थ प्रतीत हो रहा है। हमारी प्राथमिकता उसकी जान की रक्षा थी, जिसमें हम सफल रहे। अब उसे इलाज के लिए भेजा जा रहा है।”
पॉवर ग्रिड अधिकारी फिलिप जोसेफ ने बताया कि, “इस तरह की स्थिति में पॉवर सप्लाई को बंद करना और उच्च सुरक्षा मानकों का पालन करना बेहद जरूरी होता है, जिससे किसी प्रकार की जनहानि न हो। हमारी टीम ने सभी नियमों का पालन करते हुए युवक को सुरक्षित नीचे उतारा।”
युवक के सुरक्षित उतरने के बाद ग्रामीणों और प्रशासन ने राहत की सांस ली। फिलहाल युवक को चिकित्सा परीक्षण और मानसिक स्वास्थ्य जांच के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया है।