रायपुर। CG NEWS : वन मंडलाधिकारी रायपुर और संयुक्त वन मंडलाधिकारी के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम ने रायपुर के भनपुरी में स्थित गणेश ट्रेडिंग कंपनी पर छापा मारा। इस दौरान पाया गया कि कंपनी एक बिना लाइसेंस की ट्रॉली अवैध रूप से चला रही थी। वन मंडल उड़न दस्ता टीम के प्रभारी दीपक तिवारी, उप वन क्षेत्रपाल और सी एफ ओ केशव यादव,बी एफ ओ वसीम,बी एफ ओ गोस्वामी औरबी एफ ओ खैरवार ने सहयोगी दैनिक श्रमिक सनत, यशपाल और रिजवान के साथ मिलकर कार्रवाई की।
टीम ने मिल को सील कर बंद कर दिया और आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू की। इस प्रकार की कार्रवाई वन विभाग की ओर से अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने और वन संसाधनों के संरक्षण के लिए की जा रही है। यह कार्रवाई वन मंडलाधिकारी और संयुक्त वन मंडलाधिकारी के निर्देशन में की गई, जो वन विभाग की नीतियों और निर्देशों का पालन करते हुए कार्य कर रहे हैं.
आपको बता दे की दीपक तिवारी की इस तरह की लगातार कार्रवाई से अवैध लकड़ी माफियाओं में तथा अवैध आरा मिल का कारोबार करने वालों में हड़कंप मच गया है.आपको बता दे की रायपुर जिले में दीपक तिवारी के पदस्त होते है अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया है वो अपना कारोबार समेटना चालू कर दिया है