जगदलपुर। CG NEWS : बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर आज 14 अप्रैल को बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर में भारतीय जनता पार्टी द्वारा विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अंबेडकर वार्ड स्थित तिरंगा चौक और लालबाग मैदान में स्थापित बाबा साहेब की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन और माल्यार्पण से हुई।
इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं जगदलपुर विधायक किरण देव, बस्तर सांसद महेश कश्यप, महापौर समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।
प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने बाबा साहेब के अमूल्य योगदान को स्मरण करते हुए कहा, “बाबा साहेब ने देश को जो संविधान रूपी मार्गदर्शन दिया है, वह भारत के लोकतांत्रिक ढांचे की नींव है। आज उनके सिद्धांत और विचार हर वर्ग के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं।”
भाजपा द्वारा आज प्रदेशभर में अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में सामाजिक समरसता, संविधान जागरूकता और सेवा कार्यों से जुड़े विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं में विशेष उत्साह देखने को मिला और बाबा साहेब के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के संकल्प के साथ जयंती समारोह को मनाया गया।