रायपुर। CG NEWS : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के द्वारा रायपुर के गुलमोहर पार्क पीएमवाय कॉलोनी में विगत दिवस हुई आकस्मिक दुर्घटना में मृत बालक दिव्यांश के शोकसंतप्त परिवारजनों को तत्काल 4 लाख रूपये आर्थिक सहायता देने के निर्देश पर परिवारजनों को तत्काल सहायता राशि दी गई।
मुख्यमंत्री के आदेश पर रायपुर जिला प्रशासन और रायपुर नगर पालिक निगम के अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों के साथ सतत संपर्क बनाकर आकस्मिक घटना के तत्काल पश्चात अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे दो अन्य बालकों की स्थिति पर निगरानी रखे हुए हैं। दोनों बालकों का स्वास्थ्य निरंतर सुधर रहा है। चिकित्सक गण लगातार दोनों बालकों के स्वास्थ्य की सतत मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
बता दें कि गुढ़ियारी थाना के रामनगर चौकी इलाके में खेलने के दौरान 3 बच्चे सिवरेज टैंक के लिए खोदे गए गड्ढे में गिर गए। हादसा गुलमोहर पार्क कॉलोनी के पास हुआ। गड्ढे में जमा पानी में डूबने से 1 बच्चे की मौत हो गई जबकि 2 बच्चों को स्थानीय लोगों की मदद से बचा लिया गया। सभी बच्चों की उम्र 5 से 7 साल के बीच है। स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर निगम ने सीवरेज टैंक के लिए गड्ढा खोदा है जिसे खुला छोड़ दिया गया था। बारिश और पाइपलाइन लीकेज के चलते गड्ढे में पानी भर गया था। बच्चे खेलते खेलते उस गड्ढे के पास पहुंचे और उसमें गिर गए।
स्थानीय लोगों ने नगर निगम के जो भी लोग दोषी हैं उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. लोगों का कहना है कि नगर निगम की जवाबदेही भी तय की जानी चाहिए. नाराज लोगों ने पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की भी मांग की है. बच्चे की मौत के बाद पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है.