रायपुर। CG NEWS : देवांगन समाज की महिला इकाई ने समाज की लड़कियों को आत्मनिर्भर और सुरक्षित बनाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। रविवार को गुढियारी में आयोजित प्रदेश महिला देवांगन समाज की पहली कार्यकारिणी बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रदेशभर की समाज की बेटियों को सेल्फ डिफेन्स की ट्रेनिंग दी जाएगी। इस प्रशिक्षण की शुरुआत रायपुर से की जाएगी, जिसकी जिम्मेदारी पूर्व पार्षद कामिनी देवांगन को सौंपी गई है।
बैठक में पारिवारिक विवादों के बढ़ते मामलों को देखते हुए समाज का अपना काउन्सलिंग सेंटर स्थापित करने का निर्णय भी लिया गया। समाज की महिला वकीलों की एक टीम गठित कर पारिवारिक समस्याओं का समाधान सुलझाने की दिशा में मार्गदर्शन दिया जाएगा।
इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रदेश देवांगन समाज के अध्यक्ष डॉ. ओमप्रकाश देवांगन ने घोषणा की कि सभी जिलों में समाज का अपना भवन बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि कई जिलों में ज़मीन उपलब्ध है लेकिन आर्थिक अभाव के चलते भवन निर्माण नहीं हो पाया है। ऐसे स्थानों पर शीघ्र निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा और जहां ज़मीन नहीं है, वहाँ ज़मीन उपलब्ध कराई जाएगी।
डॉ. देवांगन ने यह भी कहा कि प्रदेश में बुनकर समिति की करोड़ों की ज़मीन पर अनैतिक कब्जे हो चुके हैं। समाज इन ज़मीनों को वापस पाने का प्रयास कर रहा है, जिससे बुनकर परिवारों की आर्थिक स्थिति बेहतर हो सके।
महिला समाज की प्रदेश अध्यक्ष रेणु देवांगन ने कहा कि हर महीने चरणबद्ध तरीक़े से कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने पारिवारिक विवादों के समाधान के लिए समाज की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया। प्रचार-प्रसार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री दानसिंह देवांगन ने संगठन विस्तार और प्रशिक्षण के महत्व पर अपना विज़न प्रस्तुत किया। इस अवसर पर युवा देवांगन समाज के अध्यक्ष लक्ष्मी देवांगन, चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ. वेदप्रकाश देवांगन, सलाहकार नरेंद्र देवांगन, औररायपुर राज के अध्यक्ष चोवाराम देवांगन समेत समाज के कई प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में श्रद्धांजली देवांगन, चंद्रकला देवांगन, जागेश्वरी देवांगन, अन्नपूर्णा देवांगन (नयापारा राजिम), पार्वती देवांगन, प्रीति देवांगन (धमतरी), सुमन देवांगन, नीलम राज देवांगन, दयालु देवांगन सहित अनेक सक्रिय महिलाएं व सदस्य शामिल हुए। देवांगन समाज की इस पहल से समाज में महिलाओं की भूमिका और सशक्तिकरण को नई दिशा मिलने की उम्मीद की जा रही है।