बिलासपुर। CG NEWS : रफ्तार के कहर ने एक बार शहर के सिविल लाइन इलाके में निर्दोष की जान ले ली है. तेज रफ्तार कार ने सड़क के किनारे से जा रही 2 महिलाओं को जोरदार टक्कर मार दी. बेकाबू कार इतनी रफ्तार थी कि वो महिलाओं को टक्कर मारने के बाद खड़े ट्रक से जा टकराई. हादसे में 1 महिला की मौत हो गई है जबकि दूसरी महिला की हालत गंभीर है. घायल महिला को सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला की मौत: प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सुबह 6 बजकर 30 मिनट पर तेज रफ्तार कार सिविल लाइन इलाके के साईं मंदिर की ओर से आ रही थी. कार इतनी रफ्तार में थी कि उसने अपनी चपेट में 2 महिलाओं को ले लिया. एक महिला मॉर्निंग वॉक पर निकली थी जबकि दूसरी महिला मैग्नेटो मॉल में हाउसकीपिंग का काम करने जा रही थी. हादसे में घायल महिला अंजू टंडन को गंभीर चोटें आई जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गई।
हादसे के बाद कार चालक फरार: महिलाओं को टक्कर मारने के बाद कार चालक मौके से भागने में सफल रहा. स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. मौके पर लोगों ने एंबुलेंस बुलाया और घायल महिला को अस्पताल भिजवाया. सिविल लाइन पुलिस अब कार के रजिस्ट्रेशन नंबर से कार के मालिक का पता लगाने में जुट गई है. सिम्स अस्पताल में भर्ती घायल महिला की हालत गंभीर बनी हुई है।