अभनपुर। CG NEWS : अभनपुर नगर में डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की मूर्ति के अनावरण कार्यक्रम के दौरान राजनीतिक खींचतान एक बार फिर सतह पर आ गई है। इस कार्यक्रम में लगाए गए शिलालेख बोर्ड से भाजपा की एकमात्र पार्षद चम्पा लेदेकर का नाम गायब होने से विवाद खड़ा हो गया है।
नगर पालिका द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित सभी पार्षदों के नाम सम्मानपूर्वक अंकित किए गए हैं, लेकिन चम्पा लेदेकर का नाम बोर्ड से नदारद है। इसको लेकर उनके पार्षद पति ने प्रशासन और नगर पालिका पर जानबूझकर उपेक्षा करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि यह न सिर्फ पार्षद के सम्मान के खिलाफ है, बल्कि लोकतांत्रिक मूल्यों की भी अवहेलना है।
पार्षद पति ने मीडिया से बातचीत में कहा, “यह एक सोची-समझी राजनीतिक चाल है। एकमात्र भाजपा पार्षद होने के कारण जानबूझकर नाम हटाया गया है। हम इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से करेंगे और आवश्यक कार्रवाई की मांग करेंगे।”
वहीं नगर पालिका प्रशासन की ओर से अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
स्थानीय राजनीति में पहले से ही चली आ रही खींचतान अब इस घटना के बाद और तेज़ हो गई है। शहर के बुद्धिजीवियों और नागरिकों का कहना है कि डॉ. अंबेडकर जैसे महापुरुष के कार्यक्रम में ऐसी राजनीति नहीं होनी चाहिए थी।
देखना यह होगा कि नगर पालिका प्रशासन इस मामले को कैसे सुलझाता है और भाजपा पार्षद को न्याय दिलाने के लिए कौन-कौन से कदम उठाए जाते हैं।