रायपुर। CG NEWS : राजधानी रायपुर में एक मकान में आग लगने से उसमें सो रहे एक बुजुर्ग जिंदा जल गया। घटना के बाद बुरी तरह से झुलसे बुजुर्ग को मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। घर में आग लगने की वजह बुजुर्ग के बीड़ी पीकर सुलगती बीड़ी फेंकने के कारण आग लगने की आशंका जतायी जा रही है। फिलहाल पुलिस ने इस घटना पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक ये घटना विधानसभा थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि दोदेखुर्द इलाके में एक मकान में आग लगने की सूचना पुलिस और दमकल रेस्क्यू टीम को मिली। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फायद ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गयी। मकान में लगी आग पर तत्काल काबू पाया गया। बताया जा रहा है कि इस घटना में घर में सो रहे 70 वर्षीय बुजुर्ग धनराज साहू बुरी तरह से झुलस गये। घटना के बाद तत्काल बुजुर्ग को मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया । जहां उपचार के दौरान बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि धनराज साहू बीड़ी पीने का आदि था। आशंका जतायी जा रही है कि धनराज साहू ने बीड़ी पीने के बाद सुलगती बीड़ी को घर के कोने में फेंककर सो गया था। लेकिन सुलगती बीड़ी की वजह से घर में पड़े सामान में पकड़ लिया और धीरे-धीरे आग ने बड़ा रुप ले लिया। इस दौरान गहरी नींद में सो रहे बुजुर्ग को बचने का समय नहीं मिला और आग की चपेट में आकर वो जल गया। विधानसभा पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान बीड़ी से आग लगने की चर्चा है। पुलिस द्वारा मामले में प्राथमिकी दर्ज कर घटना के हर पहलू की जांच की जा रही है।