सुकमा। CG NEWS : कोंटा की ऐतिहासिक जामा मस्जिद में आज एक भावनात्मक और प्रेरणादायक दृश्य देखने को मिला, जब मुस्लिम वेलफ़ेयर फ़ाउंडेशन और अंजुमन इस्लामिया कमेटी कोंटा के संयुक्त तत्वावधान में रमज़ान के पाक महीने में रोज़ा रखने वाले नन्हे रोज़ेदारों के सम्मान में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस सम्मान समारोह का शुभारंभ जामा मस्जिद के इमाम साहब की दुआ से हुआ। इस अवसर पर मुस्लिम वेलफ़ेयर फ़ाउंडेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष हाजी वसीम अहमद एवं ज़िला अध्यक्ष हाजी क़ासीमुद्दीन ने छोटे रोज़ेदारों की हौसला अफज़ाई करते हुए उन्हें मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र भेंट किए।
समारोह में विशेष रूप से उन मासूम बच्चों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने कठिन परिस्थितियों में भी रमज़ान के रोज़े रखकर अपनी धार्मिक आस्था और आत्मानुशासन का परिचय दिया।
कार्यक्रम में उपस्थित बस्तर संभाग मुस्लिम समाज के सचिव फ़ारूख अली ने बच्चों को इस आयोजन का उद्देश्य बताते हुए उन्हें प्रेरित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर अंजुमन इस्लामिया कमेटी कोंटा वहिदुल्लाह ख़ान थे।
इस मौके पर अतिथि के रूप में रऊफ़ ख़ान, हाजी रहीम ख़ान, शेख़ अहमद, शेख़ अमीर, ज़ाकिर ख़ान, सलीम ख़ान, शेख़ नवाबजानी, अंजुमन इस्लामिया कमेटी के सचिव शेख़ शमीर, लियाक़त अली, पत्रकार रफ़ीक ख़ान, हाफ़िज़ रियाज़, हाफिज साजिद, मुस्लिम वेलफ़ेयर फ़ाउंडेशन के कोंटा प्रभारी शेख़ अहमद अली, जागीर ख़ान, नामीर अली, अब्दुल रहमान सहित समाज के कई सम्मानित सदस्य एवं बच्चों के अभिभावक उपस्थित रहे।
इस विशेष आयोजन ने न केवल बच्चों को प्रोत्साहन दिया बल्कि समाज में एक सकारात्मक संदेश भी दिया कि अगली पीढ़ी धार्मिक मूल्यों और अनुशासन को आत्मसात कर रही है।