राजिम। CG News : राजिम पुलिस ने लोगों के बीच खौफ पैदा करने तलवार लहराते एक युवक को गिरफ्तार किया है। दरअसल, आज को थाना प्रभारी राजिम निरीक्षक अमृत लाल साहू को सूचना मिला की एक व्यक्ति राजिम बस स्टैण्ड के पास अपने कब्जे में अवैध रूप से हथियार रखकर हवा में लहरा कर राहगीरों को दिखाकर डारा धमका रहा है।
सूचना पर थाने से पुलिस टीम घटना स्थल रवाना किया गया। घटना स्थल बस स्टैण्ड के पास एक आरोपी अपने हांथ में तलवारनूमा हथियार को हवा में लहराते हुए राहगीरों को डरा धमका रहा था। जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा।
पुलिस हिरासत में लेकर नाम पता पुछने पर अपना नाम भीषम साहू उम्र 29 वर्ष निवासी पटेवा थाना गोबरानवापारा बताया। आरोपी को उक्त कृत्य अपराध धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का पाये जाने से आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण के विवेचना के दौरान आरोपी भीषम साहू के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से समक्ष गवाहन के विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। इस कार्यवाही में थाना राजिम पुलिस टीम की विशेष भूमिका रही।