कांकेर। CG NEWS : चारामा में रेत का बवाल खत्म होने का नाम नहीं में रहा है, बीती रात लाठी डंडे चाकू से लैस अज्ञात हमलावरों ने मचांदुर रेत खदान के सामने गांव के युवाओं पर हमला कर दिया, जिसमें कुछ युवकों को चोट आई है, ग्रामीण युवाओं ने चारामा थाना में लिखित शिकायत दर्ज कर कराई है, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मचांदुर के जिन युवाओं पर हमला हुआ उनका कहना है कि जो लोग हमला करने पहुंचे से उन्हें लीड कांग्रेस का एक क्षेत्रीय नेता कर रहा था। जिसके बाद भाजपा भी अब कांग्रेस पर हमलावर हो गई है, भाजपा के प्रदेश किसान मोर्चा के नेता नंदू ओझा ने जिला प्रशासन से सभी रेत खदानों को बंद करने की मांग की है। नंदू ओझा ने कहा कि रेत खदानों के कारण चारामा में स्थिति बेहद तनावपूर्ण है और कभी भी अप्रिय घटना हो सकती है, इससे बेहतर सभी रेत खदानों को बंद कर देना चाहिए।
दरअसल पंचायत चुनाव के दौरान से सभी रेत खदाने बंद थी लेकिन अब स्वीकृत खदानों को शुरू किया जा रहा है,लेकिन आपस में प्रतिस्पर्धा के कारण खदान संचालकों में विवाद खड़ा हो रहा है जो कि कभी भी गंभीर रूप ले सकता है।