गरियाबंद, 14 अप्रैल 2025।
राजिम थाना क्षेत्र में हुई एक कार चोरी की घटना का पुलिस ने त्वरित खुलासा करते हुए विधि से संघर्षरत एक बालक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से करीब 5 लाख रुपए की चोरी की गई आई10 कार (सीजी 10 Y 3730) भी बरामद की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी डोमेन्द्र देवांगन निवासी सुरसाबांधा ने थाना राजिम में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वे 12 अप्रैल को परिवार सहित दुर्ग गए थे और देर रात 1 बजे वापस लौटकर अपनी कार घर के सामने खड़ी कर दी थी। सुबह उठने पर कार गायब मिली, जिसकी सूचना पर पुलिस ने तत्काल अज्ञात आरोपी के विरुद्ध चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
विवेचना के दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने विधि से संघर्षरत एक बालक को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उसने ही कार चोरी की थी। इसके बाद उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
इस कार्यवाही में थाना राजिम की पुलिस टीम के साथ-साथ विशेष टीम की भी सराहनीय भूमिका रही।
जप्त सामग्री:
चोरी गई आई10 कार (क्रमांक CG 10 Y 3730), अनुमानित मूल्य ₹5 लाख।
गरियाबंद पुलिस ने नागरिकों विशेषकर परिजनों से अपील की है कि वे अपने नाबालिग बच्चों को अपराध की दुनिया से दूर रखें और उन्हें सही दिशा में मार्गदर्शन दें।
अगर आप चाहें तो इसका छोटा व्हाट्सएप-फेसबुक न्यूज बुलेटिन वर्जन भी बना सकता हूँ।