CNG-PNG price : यदि आप सीएनजी वाली गाड़ी का इस्तेमाल करते हैं या फिर आपके घर में पाइप वाली गैस (PNG) का कनेक्शन है तो आने वाले दिनों में आपकी जेब पर बोझ बढ़ सकता है. दरअसल, सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (CGD) कंपनियों को सस्ती एडमिनिस्टरड प्राइस मेकेनिज्म (APM) गैस का आवंटन 16 अप्रैल से और कम कर दिया जाएगा. इससे आईजीएल (IGL) और एमजीएल (MGL) जैसी कंपनियों को CNG और PNG की कीमतों की समीक्षा करनी होगी. अनुमान है कि कीमतों में इजाफा होगा.
IGL को अभी तक CNG के लिए 51 प्रतिशत APM गैस मिलती थी, जो अब 40 प्रतिशत हो जाएगी. मनीकंट्रोल ने एक रिपोर्ट में एक अधिकारी के हवाले से बताया कि अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. अधिकारी ने पब्लिशर को यह जानकारी नाम न छापने की शर्त पर दी. उन्होंने यह भी कहा कि APM गैस की जगह नई-वेल गैस (new-well gas) दी जाएगी.
इस कटौती से डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों की लागत बढ़ेगी, जिससे CNG के दाम फिर से बढ़ सकते हैं. यस सिक्योरिटीज के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट हर्षराज अग्रवाल ने बताया कि यह कटौती अप्रत्याशित है. कंपनियों को कीमतें बढ़ानी पड़ सकती हैं. महानगर गैस के मैनेजिंग डायरेक्टर अशु शिंघल ने कहा कि कंपनी स्थिति का विश्लेषण कर रही है और बाद में दामों पर निर्णय लेगी. उन्होंने कहा कि वे अंतिम घोषणा का इंतजार करेंगे और उसके बाद कीमतें तय करेंगे.