रायपुर। RAIPUR NEWS : राजधानी के अवंती विहार इलाके में एक दिव्यांग व्यक्ति को बीच सड़क रोककर मारपीट कर अश्लील गाली – गलौज करने व जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है।
आपको बता दे कि विजय नगर चौक स्थित कंप्यूटर क्लास के संचालक गौरव बाघमारे अपनी क्लास से घर वापस जा रहे थे कि इस दौरान अजय,फारुख,संकेत सहित अन्य व्यक्तियों ने गौरव को बीच सड़क रोक उससे मारपीट करते हुए अश्लील गाली–गलौज की और जान से मारने की धमकी देते हुए गौरव का फोन छीन लिया, जब पीड़ित गौरव के ड्राइवर राजेश ने बीच बचाव किया तो आरोपियों ने उसके मोबाइल को कार में फेंक मौके से फरार हो गए।
फिलहाल खम्हारडीह थाना पुलिस ने गौरव की शिकायत पर अजय, संकेत, फारुख सहित अन्य के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है व आरोपियों की तलाश में जुटी है।