सुल्तानपुर। UP News : उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले की कांशीराम कॉलोनी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक महिला ने कथित तौर पर अपने पति को खाना मांगने पर हुए विवाद के बाद छत से धक्का दे दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान 40 वर्षीय दिलशाद के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, यह घटना शनिवार देर रात रायबरेली-बांदा मार्ग पर अमहट इलाके में स्थित कांशीराम कॉलोनी के ब्लॉक नंबर 67 में हुई। दिलशाद अपनी पत्नी शन्नो और दो बच्चों के साथ रहता था। परिजनों का कहना है कि दिलशाद ने रात को अपनी पत्नी से खाना मांगा, जिसके बाद दोनों में किसी बात को लेकर बहस शुरू हो गई। बहस इतनी बढ़ गई कि शन्नो ने गुस्से में आकर दिलशाद को छत से धक्का दे दिया। दिलशाद नीचे गिरा और गंभीर चोटों के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही परिजन उसे तुरंत राजकीय मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दिलशाद की बहन सायमा बानो और मां कुरैशा बानो ने शन्नो पर हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि शन्नो का व्यवहार अक्सर आक्रामक रहता था और वह दिलशाद के साथ आए दिन झगड़ा करती थी।
वहीं, शन्नो ने इन आरोपों को खारिज करते हुए दावा किया कि दिलशाद शराब के नशे में था और खाना खाने के बाद खुद छत से कूद गया। उसने कहा, “वह रोज शराब पीकर आता था। उस रात भी उसने शराब पी थी और हम बच्चों के साथ कमरे में थे। मेरी सास गलत आरोप लगा रही हैं।”
जानकारी के मुताबिक कि मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर शन्नो के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शन्नो को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर साक्ष्य जुटाने शुरू कर दिए हैं।
यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि दिलशाद और शन्नो के बीच अक्सर विवाद होता था, लेकिन किसी ने नहीं सोचा था कि यह इस हद तक पहुंच जाएगा। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना की सटीक वजह स्पष्ट हो सकेगी।