रायपुर। Breaking News : राज्य शासन ने मंगलवार को एक प्रशासनिक आदेश जारी करते हुए आईएएस अधिकारियों के प्रभार में बदलाव किया है। इस आदेश के तहत आईएएस रजत कुमार को सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वहीं, वर्तमान में इस अतिरिक्त प्रभार को संभाल रहे आईएएस मुकेश कुमार बंसल को इस जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया है। शासन की ओर से यह बदलाव प्रशासनिक सुचारू संचालन के उद्देश्य से किया गया है। आदेश के अनुसार, यह परिवर्तन तत्काल प्रभाव से लागू होगा।

