CG Accident : सक्ति जिले मे आये दिन सड़क दुर्घटना का दौर जारी है किसी न किसी सड़क दुर्घटना में लोगो की मौतें हो रही है, इसी बीच जिले के डभरा थाना क्षेत्र के सुखापाली गांव के 65 वर्षीय मूलचन्द बघेल की बाइक की टक्कर होने से मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि, मृतक मूलचन्द बघेल और उसकी बेटी दोनों अपने बाइक में सवार होकर बाजार से वापस आते वक्त नायकटाड़ा घोघरी गांव के पास एक तेज रफ्तार से आता हुआ बाइक वाले ने जोरदार टक्कर मारी जिसके कारण मृतक बुरी तरह घायल हो गया। घायल अवस्था मे अस्पताल लाया गया जहाँ उसकी मौत हो गई और दूसरी ओर उसकी बेटी को भी गम्भीर चोट आई है जिसे रायगढ़ जिला अस्पताल रेफर किया गया है।