राजनांदगांव। CG Crime : मोटर सायकल चोरी करने वाले 3 आरोपी और 6 खरीददार को राजनांदगांव की सोमनी पुलिस ने गिरफतार किया है । पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लगभग 5 लाख 40 हजार रूपये कीमत की 11 नग दुपहिया वाहन और दो नग कटा हुआ वाहन जप्त किया है। पुलिस ने आरोपियों से घटना में प्रयुक्त मोटर एक्टीवा वाहन, चोरी में प्रयुक्त औजार जब्त किया है।
बीते 13 अप्रैल को प्रार्थी टहलदास निर्मलकर ने सोमनी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी मोटर सायकल सुपर स्प्लेण्डर को उसके घर के सामने से अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ली गई है। पुलिस ने रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की और मुखबीर की सूचना पर संदेही देवेन्द्र साहू हिरासत में लेकर पुछताछ किया । जिसपर उसने 13 अप्रैल को अपने दोस्त तामेश्वर बारले के साथ मिलकर वाहन चोरी करना स्वीकार किया वहीं अपने दोस्त तामेश्वर वर्मा के साथ मिलकर उरला दुर्ग ओव्हर ब्रिज के उपर से पल्सर वाहन को 15 हजार रुपये में बेचना बताया । वहीं राजनांदगांव के राजइम्पीरियल होटल, चौपाटी, खैरागढ शराब दुकान, तुमडीबोड, चिचोला, मोहारा सहित दर्जन भर जगह से अलग-अलग बाईक और मोपेड वाहन चोरी करना बताया । इन सभी वाहनों को आरोपियों के द्वारा 10 से 15 हजार रुपयों में बेचा गया । इस मामले को लेकर राजनांदगांव पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने बताया कि मोटरसाइकिल चोर गिरोह को पकड़ने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है जिसमें तीन चोर सहित 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।