दुर्ग। CG NEWS : दुर्ग जिले से एक दुखद घटना सामने आई है, जहां सेलूद के तांदुला नहर में डूबे दो दोस्तों के शव एसडीआरएफ की कड़ी मशक्कत के बाद बरामद कर लिए गए हैं। करीब 30 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद शनिवार को दोनों युवकों के शव नहर से निकाले गए।
मृतकों की पहचान नंदकिशोर और प्रह्लाद यादव के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, दोनों दोस्त धमतरी से लौटते वक्त सेलूद के पास तांदुला नहर में नहाने उतरे थे, लेकिन तेज बहाव में बह गए। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और तुरंत रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया।
लगातार 30 घंटे की मशक्कत के बाद शनिवार को दोनों शवों को बाहर निकाला गया। एसडीआरएफ की टीम ने शवों को पुलिस के सुपुर्द किया, जिसके बाद मर्ग कायम कर शवों को पीएम के लिए मर्चुरी में रखवाया गया है।