बिलासपुर। CG NEWS : नगर निगम की सामान्य सभा बैठक में बजट सत्र के दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा के बजाय भारी हंगामा देखने को मिला। कांग्रेस और बीजेपी के पार्षदों के बीच तीखी नोकझोंक और आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला। हालांकि कुछ जनहित के मुद्दे भी उठाए गए, लेकिन बहस का माहौल बार-बार गरमा गया।
सत्तापक्ष के पार्षदों ने शहर में बढ़ते मच्छर प्रकोप और अधूरे सीवरेज कार्यों को लेकर चिंता जताई। वहीं विपक्ष ने लार्वा कंट्रोल और फॉगिंग की व्यवस्था न होने पर नगर निगम प्रशासन को घेरा।
पीएम आवास योजना में हितग्राहियों को लाभ न मिलने की शिकायतों ने सदन में माहौल को और गरमा दिया। ऑनलाइन टैक्स भुगतान में आ रही तकनीकी दिक्कतों को लेकर भी पक्ष-विपक्ष आमने-सामने आ गए।
पार्षद श्याम कार्तिक ने रायपुर रोड पर मंडपम मार्ग के अधूरे कार्यों और अवैध कब्जे का मुद्दा उठाया। उन्होंने सवाल किया कि जब मामला हाईकोर्ट में लंबित है, तो नगर निगम अपनी ओर से पक्ष क्यों नहीं रखता।
बता दें कि, गर्मी के मौसम में पेयजल संकट, टैंकर से जल आपूर्ति और बोर खनन जैसी समस्याओं पर भी सदन में जोरदार बहस हुई।
नगरोत्थान योजना के तहत 2025-26 के बजट में 60 करोड़ की परियोजनाओं को मंजूरी दी गई। इसमें शहर के विभिन्न हिस्सों में सड़क चौड़ीकरण, गौरव पथ और अटल पथ निर्माण, बेसमेंट पार्किंग जैसे विकास कार्य शामिल हैं।
भाजपा और कांग्रेस के पार्षद एक दूसरे पर आरोप लगाकर बहस कर रहे थे । सवालों और जवाब के चक्कर में आपसे में बहस भी कर रहे थे। इसी बीच लिंगियाडीह के कांग्रेस पार्षद दिलीप पाटिल ने ऊर्जा पार्क स्थित मुक्तिधाम को बेहतर बनाने और सरकंडा मुक्तिधाम की तरह पर सुंदर और साफ सुथरा बनाने की मांग की।जिसमे उन्होंने कहा कि, मुक्तिधाम आज एकदम जर्जर है और बदहाल है जिसे ध्यान में रखते हुए सौंदर्यीकरण कराया जाए। इसी बीच नवनियुक्त पार्षद जय वाधवानी ने तुरन्त बोल दिया और शब्दों की मर्यादा तोड़कर यह बोल गए की ऊर्जा पार्क का मुक्ति धाम ऐसा बनेगा की मरा हुआ आदमी भी जिंदा हो जाएगा। यह सुनकर लोग पार्षद जय को देखने लगे। इस बीच सदन में यह चर्चा होती रही की आखिर ये पार्षद क्या बोल गया। इस पर भाजपा पार्षद जय वाधवानी की विवादास्पद टिप्पणी ने सदन में असहजता पैदा कर दी।
भाजपा पार्षद द्वारा महिला पार्षद पर की गई टिप्पणी से माहौल और गरमा गया। साथ ही एक वार्ड के पार्षद ने शनिचरी शराब भट्टी हटाने मांग की। और फ्री होल्ड मकानों की पारदर्शिता पर सवाल उठाए। सदन की यह बैठक कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा के बजाय शोर-शराबे और विवादों की भेंट चढ़ती नजर आई।
नगर निगम की सामान्य सभा के बीच एमआईसी विजय ताम्रकार ने सभापति को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा जो उन्होंने मांग रखी। कि जिस तरह से विधानसभा और लोकसभा के चुनाव एक साथ करने पर विचार हो रहा है। उसी तरह से नगर निगम का चुनाव भी इसी व्यवस्था के साथ जोड़ा जाए जिससे चुनाव के समय होने वाली समय की बर्बादी और राशि का बेवजह उपयोग होना बंद हो सके।इसके अलावा एक देश एक चुनाव होने से विकास कार्य में भी बाधा उत्पन नहीं होगी। पिछले कुछ समय से देश में एक देश एक चुनाव को लेकर लगातार चर्चाएं हो रही है। तो इसका मसौदा भी तैयार किया जा रहा है। ऐसे में अब इस एक देश एक चुनाव में नगर निगम को भी जोड़े जाने की मांग को अगर अमल में लिया जाता है। तो आने वाले समय में एक देश एक चुनाव की परिकल्पना संपन्न हो सकती है। वार्ड पार्षद के द्वारा सौंपे गए इस ज्ञापन का सभी ने समर्थन किया और इस दिशा में विचार करने के लिए मांग भी की।