गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही। CG NEWS : जिले के राजस्व अमले में व्याप्त भ्रष्टाचार एक बार फिर उजागर हुआ है। एन्टी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गौरेला तहसील में पदस्थ राजस्व निरीक्षक (RI) को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया है।
जानकारी के अनुसार, आरोपी आरआई तहसील कार्यालय में किसी काम के एवज में 50,000 रुपये की रिश्वत की मांग कर रहा था। फरियादी ने इस संबंध में एसीबी को शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद टीम ने योजनाबद्ध तरीके से छापामार कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान आरआई को रिश्वत की रकम लेते ही धर दबोचा गया।
एसीबी की इस कार्रवाई से तहसील कार्यालय सहित पूरे राजस्व विभाग में हड़कंप मच गया है। फिलहाल आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
सूत्रों के मुताबिक, एसीबी द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही है और उसके अन्य लेन-देन की भी जांच की जा सकती है। यह मामला राजस्व विभाग में फैले भ्रष्टाचार की एक और बानगी के रूप में सामने आया है, जिससे आमजन में रोष व्याप्त है।