बिलासपुर। CG: वार्ड क्रमांक 50 राजीव विहार में बीती रात चोरों ने दहशत फैला दी। 14 तारीख की रात करीब 1 से 2 बजे के बीच कुछ नकाबपोश चोरों ने हाईकोर्ट के अधिवक्ता के घर में घुसने की कोशिश की, लेकिन समय रहते पड़ोसी की सतर्कता से वारदात टल गई। घटना के बाद कॉलोनी के लोगों में डर का माहौल है और सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.
बताया जा रहा है कि तीन से चार नकाबपोश चोर घर की दीवार से होते हुए छत पर चढ़ गए थे और घटना को अंजाम देने वाले ही थे कि तभी पास में रहने वाले एक युवक की नजर उन पर पड़ी। उसने तुरंत घरवालों को इसकी जानकारी दी इसके साथ साथ 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को भी सूचित किया, लेकिन उनका आरोप है कि पुलिस मौके पर समय से नहीं पहुंची.भूपेंद जायसवाल ने बताया को चोरों ने अपने हाथ में कुछ हथियार भी रखे हुए थे
इस घटना की शिकायत सरकंडा थाने में की गई है। वहीं, कॉलोनीवासियों का कहना है कि इलाके में नशेड़ियों की आवाजाही बढ़ गई है, जिससे महिलाएं और बच्चे खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। लोगों ने पुलिस से इलाके में गश्त बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है.