Shani Jayanti 2025 : हर साल ज्येष्ठ आमवस्या को शनि जयंती मनाई जाती है. शनिदेव का जन्म ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को हुआ था. इस बार शनि जयंती के दिन 7 मिनट का शुभ योग बन रहा है, जो सर्वार्थ सिद्धि योग है. इस साल शनि जयंती कब है? शनि जयंती का मुहूर्त और शुभ योग कौन से हैं?
शनिदेव को कर्मफलदाता और न्याय का देवता कहते हैं. उनका जन्म ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को हुआ था. इस वजह से हर साल ज्येष्ठ आमवस्या को शनि जयंती मनाई जाती है. शनि देव के पिता सूर्य देव और उनकी माता छाया हैं. शनि जयंती के अवसर पर शनिदेव का जन्मदिन मनाते हैं. शनि मंदिरों में विशेष पूजा और आयोजन किए जाते हैं. इस बार शनि जयंती के दिन 7 मिनट का शुभ योग बन रहा है, जो सर्वार्थ सिद्धि योग है. शनि जयंती के अवसर पर पूजा पाठ, दान आदि करने से शनि दोष, साढ़ेसाती और ढैय्या में राहत मिलती है. तिल्दा के शनि मंदिर के पुजारी प्रकाश जोशी बता रहे हैं कि इस साल शनि जयंती कब है? शनि जयंती का मुहूर्त और शुभ योग कौन से हैं?
शनि जयंती 2025
हिंदू कैलेंडर के अनुसार, इस साल शनि जयंती के लिए आवश्यक ज्येष्ठ अमावस्या तिथि 26 मई दिन सोमवार को दोपहर 12 बजकर 11 मिनट से शुरू होगी. यह तिथि 27 मई मंगलवार को सुबह 8 बजकर 31 मिनट तक मान्य है. ऐसे में शनि जयंती के लिए उदयातिथि की मान्यता है. इस वजह से शनि जयंती 27 मई मंगलवार को मनाई जाएगी.