BIG BREAKING : कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा कलेक्टर कार्यालय को RDX से उड़ाने की धमकी मिलने से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है। मिली जानकारी के अनुसार धमकी ईमेल के ज़रिए भेजी गई है, जिसमें दोपहर 2:30 बजे तक का समय दिया गया है।
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि यह मेल कश्मीर से भेजा गया है, जिसमें तमिलनाडु से संबंधित कुछ संदर्भ भी शामिल हैं। धमकी के बाद प्रशासन ने कलेक्टोरेट परिसर की सुरक्षा कड़ी कर दी है
जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर
कवर्धा एसपी और कलेक्टर ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सभी जरूरी सुरक्षा उपाय तत्काल लागू कर दिए हैं। और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।
जांच में जुटी एजेंसियां
ईमेल की लोकेशन और स्रोत की जानकारी के लिए साइबर सेल और इंटेलिजेंस एजेंसियों को अलर्ट किया गया है। धमकी में तमिलनाडु का संदर्भ आने के कारण इंटर-स्टेट कनेक्शन की भी जांच की जा रही है।