बिलासपुर। CG News : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के कोनी थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम एक रहस्यमय घटना ने सनसनी फैला दी। ग्राम निरतु के श्मशान घाट में ग्रामीणों ने 12 संदिग्ध लोगों को तंत्र क्रिया करते हुए रंगेहाथों पकड़ लिया। इनमें चार महिलाएं और आठ पुरुष शामिल हैं, जो छत्तीसगढ़ के बाहर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। मौके पर पहुंची कोनी पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और तंत्र-सामग्री जप्त कर ली गई है।
घटना उस समय सामने आई जब गांव के लोगों को जानकारी मिली कि श्मशान घाट में पीपल के पेड़ के नीचे कुछ लोग सब्बल गाड़कर नींबू, मिर्च, काले कपड़े, सिंदूर जैसी तांत्रिक सामग्री के साथ विशेष अनुष्ठान कर रहे हैं। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर तुरंत घेराबंदी की और कोनी पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी संदिग्धों को पकड़ा और घटनास्थल से पूजा सामग्री जब्त किया…
इस पूरे मामले में कोनी थाना प्रभारी किशोर केवट ने बताया कि पूछताछ में यह सामने आया है कि छतौना चकरभाठा निवासी ठाकुर परिवार की बेटी की तबियत पिछले दो वर्षों से खराब चल रही है। डॉक्टरी इलाज के बावजूद कोई खास सुधार नहीं होने पर परिवार ने धार्मिक अनुष्ठान कराने का फैसला लिया। इसी क्रम में उत्तरप्रदेश से उनके कुल के पुजारी बुलाए गए थे, जो पीपल के पेड़ के नीचे वैदिक विधि से पूजा कर रहे थे। पुलिस का कहना है कि यह पूरी क्रिया धार्मिक थी, जिसमें तंत्र या अंधविश्वास जैसी कोई बात नहीं पाई गई है.