CG NEWS : छत्तीसगढ़ में वक्फ बोर्ड की करोड़ों रुपये से अधिक की संपत्तियों पर फर्जी रजिस्ट्री और अवैध कब्जे का बड़ा मामला सामने आया है। वक्फ बोर्ड की ओर से ऐसे सैकड़ों मामलों की पहचान की गई है, जिनमें जमीनों की रजिस्ट्री फर्जी तरीके से की गई है और उन पर प्रभावशाली लोगों द्वारा कब्जा किया गया है।
इस मामले में छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज ने सभी जिलों के कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों को पत्र लिखकर विवादित वक्फ संपत्तियों की रजिस्ट्री को तत्काल शून्य घोषित करने की मांग की है। उन्होंने प्रशासन से अपेक्षा की है कि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाए और असली हकदारों को न्याय मिले।
वक्फ बोर्ड ने फिलहाल ऐसे सभी लोगों को नोटिस जारी कर दिए हैं, जिन्होंने अवैध रूप से वक्फ की संपत्ति पर कब्जा कर रखा है। इस लिस्ट में कई रसूखदार और प्रभावशाली लोग भी शामिल हैं।
गौरतलब है कि केंद्र सरकार द्वारा वक्फ संपत्तियों की पारदर्शिता और सुरक्षा के लिए वर्ष 2025 में नया वक्फ विधेयक लाया गया है, जिसके तहत पूरे देश में वक्फ संपत्तियों का सर्वे कराया जा रहा है।
इस बीच आज सुप्रीम कोर्ट में भी नए वक्फ कानून को लेकर अहम सुनवाई होनी है, जिस पर पूरे देश की नजरें टिकी हैं।
डॉ. सलीम राज का कहना है कि वक्फ की संपत्ति अल्पसंख्यक समुदाय की धरोहर है और इसे बचाना हम सबकी जिम्मेदारी है। बोर्ड इस दिशा में ठोस कदम उठा रहा है और किसी भी तरह की धांधली बर्दाश्त नहीं की जाएगी।