बलरामपुर। CG NEWS : जिले में हाथियों का खौंफ बढ़ता ही जा रहा है। आये दिन जंगली हाथी खेतों को बर्बाद कर रहे है। वहीँ हाथियों के हमले से ग्रामीणों की मौत का सिलसिला भी लगातार जारी है। ऐसे ही एक ताजा घटना वाड्रफनगर वन परिक्षेत्र में घटी है, जहां जंगल में महुआ बीनने गई महिला की हाथी के हमले से मौके पर मौत हो गई।
ग्रामीणों में दहशत
बताया जा रहा है की वाड्रफनगर वन परिक्षेत्र में रहने वालीं बुजुर्ग महिला रजखेता के फोकली जंगल में महुआ बीनने गई थी. इस दौरान हाथी से उसका आमना-सामना हो गया। हाथी ने बुजुर्ग महिला को पटकर अंग छिन्न-भिन्न कर दिया। अब हाथियों के आतंक से दहशतजदा ग्रामीणों को वन विभाग की टीम समझाइश दे रही है।
17 दिनों में 6 ग्रामीणों की मौत
आपको बता दें कि हाथियों के हमले से क्षेत्र में एक माह के भीतर छह लोगों की मौत हो चुकी है। हाथियों का आतंक इतना ज्यादा बढ़ गया है की बलरामपुर में 17 दिन में 7 लोगों की मौत हो गई है। हाथियों ने 17 दिनों में 6 ग्रामीण के लोगो को कुचलकर उनकी जान लेली है। जिससे पुरे गांव में दहसत का माहौल बन गया है।