धमतरी। CG NEWS : गरियाबंद के जंगल से 2 दंतैल हाथी धमतरी की सीमा क्षेत्र में घुस आए हैं. दोनों हाथी पैरी नदी को पार कर धमतरी के जंगल में आए हैं. दंतैल हाथियों के पैरी नदी पार करने की तस्वीरें भी सामने आई है. वन विभाग के मुताबिक गरियाबंद जिले के जंगलों में लंबे वक्त से हाथियों का बड़ा झुंड टिका हुआ है. गरियाबंद के जंगल हमेशा से हाथियों के रहने के लिए अनुकूल रहा है. धमतरी जिले में हाथियों की एंट्री होने से वन विभाग अलर्ट मोड में आ गया है. वन विभाग ने 10 गांवों में मुनादी के जरिए लोगों को सावधान रहने की हिदायत दी है.
धमतरी पहुंचे 2 दंतैल हाथी:
वन विभाग की टीम दंतैल हाथियों की निगरानी में जुट गई है. वन विभाग के कर्मचारी गांव गांव जाकर लोगों को सावधान रहने के निर्देश जारी कर रहे हैं. हाथियों की निगरानी के लिए कई कर्मचारियों को भी मौके पर तैनात किया गया है. वन विभाग ने हथबंद, उत्तर सिंगपुर, जलकुंभी, रेंगाडीह, परसाबुडा, राजाडेरा गांव के लोगों को जंगल की ओर जाने से रोका है. इसके साथ ही कोरगांव (कनडबरा), मडेली, चारभांठा, बकोरी, बूढ़ाराव, बानियातोरा, सोनपैरी इन जगहों पर भी लोगों को सुरक्षित रहने हिदायत दी जा रही है.