CRIME NEWS: महासमुंद, छत्तीसगढ़। पुलिस की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) और सिंघोड़ा थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गांजा और नशीली दवाओं की तस्करी के तीन अलग-अलग मामलों में 4 महिलाओं सहित कुल 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लाखों रुपए का गांजा और प्रतिबंधित टेबलेट्स बरामद किए हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पहला मामला थाना सिंघोड़ा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गनियारीपाली चौक का है, जहां मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई की। सूचना मिली थी कि पांच संदिग्ध व्यक्ति तीन थैलों में अवैध मादक पदार्थ रखकर एनएच 53 रोड पर बस का इंतजार कर रहे हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुखबिर के बताए हुलिए के आधार पर चार महिलाओं और एक पुरुष को थैलों के साथ हिरासत में लिया।
पूछताछ में आरोपियों ने थैलों में गांजा होने की बात स्वीकार की और बताया कि वे यह गांजा बलांगीर (ओडिशा) से रायपुर (छत्तीसगढ़) खपाने ले जा रहे थे। पकड़े गए आरोपियों में सोनमबाई सोलंकी (पति जितेंद्र, 35 वर्ष), मालती सोलंकी (पति रोलेक्स, 40 वर्ष), सुनीता सोलंकी (पति निलेश, 40 वर्ष), दीपाली पवार (पति लिटी, 19 वर्ष) और गुर्जर पवार (पिता सुकलाल, 20 वर्ष) सभी निवासी रेलवे स्टेशन, बलांगीर, ओडिशा बताए गए हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से कुल 21 किलोग्राम गांजा जब्त किया है, जिसकी अनुमानित कीमत 3.25 लाख रुपये है।
दूसरे मामले में पुलिस ने 1,19,745 रुपये मूल्य का गांजा जब्त किया, जबकि तीसरे मामले में 100 नग नशीली टेबलेट्स बरामद की गई हैं। इन दोनों मामलों में भी अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है।
महासमुंद पुलिस अधीक्षक ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि जिले में नशीले पदार्थों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है और इस तरह की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। गिरफ्तार सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।