गरियाबंद, CG : 16 अप्रैल 2025: “नया सवेरा” अभियान के तहत गरियाबंद पुलिस द्वारा अवैध शराब, मादक पदार्थों और जुए-सट्टे के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में आज थाना फिंगेश्वर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 105 लीटर अवैध देशी कच्ची महुआ शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
अभियान की कार्यवाही:
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में समस्त थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्रों में अवैध गतिविधियों पर सख्ती से अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था। प्राप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी फिंगेश्वर निरीक्षक पवन वर्मा के नेतृत्व में ग्राम मंदबाय बम्हनदेही में दबिश दी गई।
मुखबिर से सूचना मिली थी कि यशवंत कुमार कमार, अपने खेत में धान की फसल के बीच बड़ी मात्रा में कच्ची महुआ शराब छुपाकर रखा है और बिक्री के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहा है। तत्काल पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया गया।
जब्त शराब का विवरण:
•10 लीटर क्षमता की 07 सफेद जरकीन: 70 लीटर
•05 लीटर क्षमता की 02 सफेद जरकीन: 10 लीटर
•05 लीटर की 03 पीली जरकीन: 15 लीटर
•05 लीटर की 01 हरी जरकीन: 05 लीटर
•05 लीटर की 01 संतरी जरकीन: 05 लीटर
कुल मात्रा: 105 लीटर कच्ची महुआ शराब
अनुमानित कीमत: ₹21,000
पुलिस ने मौके से सभी शराब को जब्त कर सीलबंद किया एवं आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) छत्तीसगढ़ आबकारी एक्ट के तहत विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
गिरफ्तार आरोपी:
•नाम: यशवंत कुमार कमार
•पिता: कुमार सिंह कमार
•उम्र: 22 वर्ष
•पता: ग्राम मंदबाय बम्हनदेही, थाना फिंगेश्वर, जिला गरियाबंद
इस कार्रवाई में थाना फिंगेश्वर पुलिस की विशेष भूमिका रही, जिसमें सतर्कता और त्वरित कार्रवाई के कारण बड़ी मात्रा में अवैध शराब पकड़ी जा सकी।