बिलासपुर। CG: शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र की एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में शॉर्टसर्किट की आशंका पर भयंकर आग लग गई। घटना के समय गोडाउन में रखा एयर कंडीशनर, कूलर समेत सभी इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर खाक हो गए। आग लगते ही इलाके में अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया।
नागरिकों ने तुरंत सुरक्षित दूरी बनाए रखी। सूचना प्राप्त होते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश में जुट गई। प्रशासन द्वारा भी जांच शुरू कर दी गई है। सूत्रों के अनुसार, घटना के बाद मोहन परिसर में सुरक्षा इंतजाम बढ़ा दिए गए हैं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। जांच में यह देखा जा रहा है कि शॉर्टसर्किट के कारण ही आग फैलने की संभावना बनी है।