रायपुर। RAIPUR NEWS : नेशनल हेराल्ड केस को लेकर छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल, पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव समेत कांग्रेस के सीनियर नेताओं ने बुधवार को राजधानी रायपुर के ईडी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार और ईडी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
अपने एक दिवसीय धरने के दौरान कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार केंद्रीय जांच एजेसियां का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा ये एजेंसिंया केंद्र के इशारे पर कार्य कर रही हैं। कांग्रेस नेताओं को जानबूझकर फंसाया जा रहा है। बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने नेशनल हेराल्ड केस में विशेष अदालत में चार्जशीट दाखिल की है। इसमें सोनिया गांधी, राहुल गांधी, सुमन दुबे और कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा का नाम शामिल हैं। मीडिया से चर्चा के दौरान पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा की कांग्रेस को दबाने और कांग्रेसियों को बदनाम करने की साजिश हो रही है। नेशनल हेराल्ड पैसा कमाने का जरिया नहीं था।
बता दें कि नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया और राहुल गांधी के खिलाफ ED की चार्जशीट के विरोध में कांग्रेस आज देशभर में प्रदर्शन कर रही है। इसी कड़ी में रायपुर में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ED कार्यालय के बाहर जुटकर नारेबाजी की।