CG NEWS : जांजगीर-चांपा जिले के शिवरीनारायण तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत केसला का मामला है, जहां कुछ लोगो द्वारा शासकीय पूर्व माध्यमिक व प्राथमिक विद्यालय के प्रस्तावित भूमि पर कब्जा करके अवैध तरीके से भवन निर्माण किया गया है, जिसके चलते बच्चों के लिए समुचित खेलने के लिए मैदान की व्यवस्था नहीं हो पा रहा है। साथ ही साथ विद्यालय परिक्षेत्र में अवैध रूप से जर्जर मकान है जिसमें सांप बिच्छू और अन्य प्रकार के जहरीली जीव निकलते है जिससे विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के लिए खतरा बना रहता है, ग्रामीणों द्वारा कई बार इन कब्जा धारियों को कब्जा हटाने के लिए समझाइश दिया जा चुका है परन्तु बेजा कब्जा धारी कब्जा हटाने का नाम नहीं ले थे है,, जिससे कि विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे काफी प्रभावित हो रहे है।
साथ ही साथ गांव के कुछ उच्च कोटि के लोगो द्वारा प्रशासनिक राजस्व विभाग के संबंधित अधिकारियों से मिलीभगत करके शासकीय ज़मीन को को निजीकरण करके कब्जा किया है , जिसके चलते गांव को सरकार से मिलने वाली कई योजनाओं का लाभ भारी मात्रा में जमीन कब्जा होने के कारण नहीं मिला पता है। इन सभी मुद्दों को लेकर सैकड़ो ग्रामीणों के साथ आज केसला के नवनिर्वाचित सरपंच अम्बिका यादव एवं समस्त पंचगण ने मामले में जांच कब्जा हटाते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग को लेकर तहसीलदार के नाम ज्ञापन सौंपा।