नई दिल्ली. Viral Video: असम के तिनसुकिया में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का एक एटीएम कई दिनों से खराब पड़ा था। आसपास के लोग इंतजार कर रहे थे कि एटीएम ठीक हो, तो वे पैसे निकालें। लेकिन जब एटीएम मशीन ठीक करने के लिए इंजीनियर पहुंचे और दरवाजा खोला, तो उनकी आंखें खुली की खुली रह गईं। एटीएम में रखे सभी नोटों को चूहों ने कुतर दिया था।
जीबीएस ने 19 मई को मशीन में 20 लाख रुपये डाले थे। उनका कहना है कि 20 मई को एटीएम बंद हो गया और करीब एक महीने बाद मशीन की मरम्मत के लिए मैकेनिक आए। चूहों ने एटीएम में रखे 12 लाख रुपये से ज्यादा कीमत के 500 और 2000 रुपये के नोट नष्ट कर दिए थे। आपको बता दें कि असम (Assam News) में ग्लोबल बिजनेस सॉल्यूशन नाम की कंपनी एटीएम के रख-रखाव और जमा करने का काम करती है। कंपनी ने 19 मई को 2 लाख रुपये जमा किए थे और उसके एक दिन बाद ही मशीन खराब हो गई। गनीमत रही कि करीब 17 लाख रुपये नष्ट होने से बच गए।
सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था वीडियो
Really Size doesn’t matter!! What a rat this is! Rat-bitten bank notes worth Rs 12 lakh 38 thousand. Torn notes and dead rat found inside ATM in Tinsukia Assam. Rat found dead before little one could bite remaining Rs 17 lakh 10 thousand. pic.twitter.com/3Omns7gAZH
— Nandan Pratim Sharma Bordoloi (@NANDANPRATIM) June 18, 2018
असम (Assam News) में एसबीआई बैंक के अधिकारियों ने पुष्टि की है कि नोट चूहों ने नष्ट किए थे। जिसमें से 12 लाख 38 हजार रुपये कुतर दिए गए। 17 लाख रुपये बरामद कर लिए गए थे। स्थानीय पत्रकार ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया था। वीडियो में नोटों के टुकड़ों के बीच मरे हुए चूहे पड़े हुए देखे जा सकते हैं। इस घटना की जांच के लिए बैंक ने असम (Assam News) के तिनसुकिया थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। पुलिस ने इसकी जांच भी की थी।