गरियाबंद, 17 अप्रैल 2025।
गरियाबंद पुलिस ने अपने अधिकारी-कर्मचारियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन को सराहते हुए उन्हें “कॉप ऑफ द मंथ” जैसे विशेष सम्मान से नवाजा है। मार्च 2025 के महीने में अपराध की गुत्थियां सुलझाने और नशे के नेटवर्क को तोड़ने वाले पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
, इस माह प्रधान आरक्षक अंगद राव, प्रधान आरक्षक मोहम्मद सुल्तान खाना, आरक्षक देवेंद्र सोनवानी (स्पेशल टीम गरियाबंद) एवं सैनिक रविशंकर सोनवानी को एक अज्ञात महिला की हत्या के अंधे केस को केवल तीन दिन में सुलझाने और आरोपी की गिरफ्तारी में विशिष्ट भूमिका के लिए चुना गया।
वहीं, प्रधान आरक्षक गणेश राम साहू और आरक्षक गंगाधर सिन्हा को नशीली दवाओं की सप्लाई में लिप्त आरोपी को बिहार से धरदबोचने में एण्ड टू एण्ड ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए ‘कॉप ऑफ द मंथ’ की प्रशंसा मिली।
गरियाबंद पुलिस अधीक्षक ने बताया कि “इस पहल का उद्देश्य कर्तव्यनिष्ठ पुलिसकर्मियों को प्रेरित करना है, जिससे टीम में कार्य के प्रति उत्साह और जिम्मेदारी की भावना बनी रहे। ‘कॉप ऑफ द मंथ’ योजना इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो भविष्य में भी जारी रहेगी।”
यह पहल न केवल विभागीय प्रोत्साहन का प्रतीक है, बल्कि समाज के प्रति पुलिस की जवाबदेही और कर्तव्यपरायणता को भी उजागर करती है।