बिलासपुर। CG CRIME NEWS : चकरभाठा थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की के अपहरण और दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। सायबर सेल की मदद से लोकेशन ट्रेस कर पुलिस टीम ने बालिका को खरसिया से सुरक्षित बरामद कर लिया है।
नाबालिक युवती का अपहरण और उससे दुष्कर्म के मामले में चकरभाठा थाना प्रभारी उत्तम साहू ने सायबर सेल की मदद से आरोपी की लोकेशन ट्रेस की और टीम को रायगढ़ जिले के खरसिया रवाना किया।
आरोपी मन्नु सारथी, जो कि कोरबा जिले का रहने वाला है, उसके कब्जे से नाबालिग को बरामद कर लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म करना स्वीकार किया, जिसके बाद उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।