कोरबा।CG NEWS : कोरबा जिले के सीमावर्ती थाना पसान क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे में एक कार पेड़ से टकराकर आग की चपेट में आ गई, जिससे कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई और शव की पहचान करना मुश्किल हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही पसान पुलिस मौके पर पहुंची और कार की तलाशी ली। कार में मिले दस्तावेजों – आरसी बुक और आधार कार्ड – के आधार पर मृतक की पहचान सीतामढ़ी स्टेशन रोड, कोरबा निवासी भुवन महंत के रूप में हुई।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मृतक के परिजनों को सूचना देकर उनसे आवश्यक जानकारी जुटाई जा रही है। प्रारंभिक जांच में यह प्रतीत होता है कि वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया, जिससे कार में आग लग गई।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और दुर्घटना के कारणों की पुष्टि में जुटी है। हादसे की खबर मिलते ही मृतक के परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई है।