नवागढ़।CG NEWS :जिले के नवागढ़ परिक्षेत्र में इन दिनों किसान पानी की भारी किल्लत से जूझ रहे हैं। नहर विभाग की लापरवाही के चलते खेतों तक सिंचाई के लिए पानी नहीं पहुंच पा रहा है, जिसके कारण सैकड़ों किसानों की फसलें सूखकर बर्बाद हो रही हैं।
किसानों का कहना है कि उन्होंने बार-बार संबंधित अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन नहर विभाग के अधिकारी इस गंभीर समस्या पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। विभाग के अफसर तमाशबीन बनकर बैठे हैं, जिससे किसानों में गहरी नाराजगी है।
जहां एक ओर सरकार किसानों के हित में बड़ी-बड़ी योजनाओं की बात करती है, वहीं दूसरी ओर जमीनी हकीकत कुछ और ही कहानी बयां कर रही है। खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए नहरों की मरम्मत और सफाई के नाम पर लाखों रुपए खर्च किए जा रहे हैं, लेकिन हालात जस के तस बने हुए हैं। कई नहरें गंदगी और टूट-फूट के कारण पूरी तरह बंद पड़ी हैं।
इस समस्या के चलते किसानों की मेहनत पर पानी फिरता नजर आ रहा है। सूखे खेतों में खड़ी फसलें अब मुरझाने लगी हैं, जिससे किसानों का आर्थिक संकट और भी गहरा हो गया है।
कृषि विभाग और नहर विभाग के जिम्मेदार अधिकारी इस पूरे मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं। अब सवाल यह उठता है कि आखिर इन किसानों की इस परेशानी का जिम्मेदार कौन है? और कब तक किसान इस तरह की लापरवाही का शिकार होते रहेंगे?