कोरबा।CG NEWS :जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं देने वाली मितानिन कार्यकर्ताओं ने आज जिला कार्यालय पहुंचकर एक महत्वपूर्ण ज्ञापन सौंपा। उन्होंने प्रशासन से मितानिन कार्यक्रम को लेकर फैलाई जा रही भ्रांतियों पर स्थिति स्पष्ट करने की मांग की है।
मितानिन जिला प्रमुख कविता राठौर ने बताया कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा यह माहौल बनाया जा रहा है कि मितानिन कार्यक्रम को अलग-अलग स्तरों पर संचालित किया जा रहा है। इससे संगठन में भ्रम की स्थिति बन गई है और कार्यकर्ताओं के बीच एकता प्रभावित हो रही है।
कविता राठौर ने कहा कि मितानिन संगठन एकजुट होकर कार्य कर रहा है और अगर वास्तव में कोई भ्रम नहीं है, तो प्रशासन को आगे आकर इस विषय पर स्पष्ट जानकारी देनी चाहिए, ताकि संगठन के भीतर विश्वास बहाल हो और स्वास्थ्य सेवाएं पहले की तरह प्रभावी रूप से जारी रह सकें।
ज्ञापन सौंपने के दौरान बड़ी संख्या में मितानिन कार्यकर्ता मौजूद थीं। सभी ने एक स्वर में कहा कि वे समाज की सेवा के लिए समर्पित हैं और किसी भी तरह की अफवाह या गलत जानकारी से उनके मनोबल पर असर नहीं पड़ना चाहिए।
कार्यकर्ताओं की मांग है कि जल्द से जल्द जिला प्रशासन स्थिति को स्पष्ट करे और भ्रम फैलाने वालों पर कार्रवाई की जाए, ताकि मितानिन कार्यक्रम की गरिमा और प्रभावशीलता बनी रहे।