अकलतरा। CG NEWS :थाना अकलतरा पुलिस ने ट्रैक्टर शोरूम से नगदी चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। 13 अप्रैल 2025 की शाम 6 बजे से लेकर 14 अप्रैल की सुबह 9:30 बजे के बीच अकलतरा स्थित जसमन ट्रैक्टर शोरूम में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था। अज्ञात आरोपी ने शोरूम की अलमारी का लॉकर तोड़कर उसमें रखे ₹95,000 नगद पर हाथ साफ कर दिया था।
इस घटना की रिपोर्ट शोरूम के संचालक नरेंद्र कश्यप, निवासी बलौदा द्वारा अकलतरा थाना में दर्ज कराई गई थी। जिस पर थाना अकलतरा में मामला पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।
घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा विवेक शुक्ला (IPS) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप
तथा SDOP प्रदीप सोरी के मार्गदर्शन में पुलिस टीम द्वारा तत्परता से कार्रवाई की गई।
लगातार सघन पूछताछ व तकनीकी सहायता के आधार पर विजय कुमार साहू, निवासी अंधियारीपाठ (अकलतरा) को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया और बताया कि उसी ने शोरूम की अलमारी से नगदी रकम चुराई थी।
पुलिस ने आरोपी के पास से पूरी चोरी गई रकम ₹95,000 बरामद कर ली है। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
इस सफलता में थाना प्रभारी अकलतरा सहित पुलिस टीम की तत्परता व कुशल कार्यप्रणाली सराहनीय रही।