शिवरीनारायण।CG NEWS :नगर पंचायत शिवरीनारायण में आज एक नई सुविधा का शुभारंभ हुआ, जिससे क्षेत्रवासियों को सरकारी सेवाओं की आसानी से उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगी। नगर पंचायत अध्यक्ष श्री राहुल थवाईत ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी राकेश साहू और समस्त पार्षदगण की उपस्थिति में फीता काटकर लोक सेवा केंद्र का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर भगवान शबरी नारायण के छायाचित्र की पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। थवाईत ने कहा कि इस केंद्र के माध्यम से आम नागरिकों को अब जरूरी दस्तावेजों और सेवाओं के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।

लोक सेवा केंद्र में नागरिकों को निम्नलिखित सेवाएं प्राप्त होंगी:
– आधार कार्ड से जुड़ी सेवाएं
– जन्म प्रमाण पत्र
– मृत्यु प्रमाण पत्र
– विवाह प्रमाण पत्र
– राशन कार्ड से संबंधित कार्य
– विभिन्न योजनाओं हेतु ऑनलाइन आवेदन