कोरबा।CG NEWS : जिले में निर्माण कार्यों की आवश्यकता को देखते हुए माइनिंग विभाग द्वारा 16 स्थानों पर रेत घाटों का संचालन किया जा रहा है। उप संचालक, माइनिंग प्रमोद नायक ने जानकारी दी कि अवैध खनन और परिवहन को रोकने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है।
हाल ही में माइनिंग विभाग द्वारा की गई सख्त कार्रवाई के तहत अवैध रूप से रेत का खनन और परिवहन करने वाले 16 ट्रैक्टरों को जब्त किया गया है। इन वाहनों पर जुर्माना भी लगाया गया है।
प्रशासन की इस पहल का उद्देश्य है कि जिले में रेत की आपूर्ति वैध माध्यमों से हो और निर्माण कार्यों में किसी प्रकार की बाधा न आए। विभाग ने साफ किया है कि भविष्य में भी ऐसी कार्रवाइयां जारी रहेंगी ताकि अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके।